Advertisement

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने 303 मैचों में की सट्टेबाजी, बैन भी लगा तो सिर्फ 3 महीने का

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज ब्रायडन कार्स पर तीन महीने का बैन लगा दिया गया है। कार्स ने 300 से भी ज्यादा मैचों में सट्टेबाजी की जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन पर बैन लगाने का फैसला किया।

Advertisement
इंग्लैंड के खिलाड़ी ने 303 मैचों में की सट्टेबाजी, बैन भी लगा तो सिर्फ 3 महीने का
इंग्लैंड के खिलाड़ी ने 303 मैचों में की सट्टेबाजी, बैन भी लगा तो सिर्फ 3 महीने का (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 01, 2024 • 01:42 PM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स पर सट्टेबाज़ी करने के चलते 16 महीने का बैन लगा दिया गया है। कार्स ने खुद ये बात कबूली है कि उन्होंने 303 मैचों में सट्टा लगाया था और उनके ये बात कबूलने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन पर 16 महीने का बैन लगा दिया जिसमें से 13 महीने निकल चुके हैं और अब वो 3 महीने और क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 01, 2024 • 01:42 PM

 अब वो 28 अगस्त, 2024 से खेलने के लिए पात्र होंगे। क्रिकेट रेगुलेटर, एक स्वतंत्र नियामक निकाय, ने एक बयान में कहा, "कार्स पर 2017 और 2019 के बीच विभिन्न क्रिकेट मैचों पर 303 दांव लगाने का आरोप लगाया गया था। कार्स ने उन मैचों पर दांव नहीं लगाया था, जिनमें वो भाग ले रहा था। कार्स को 28 मई 2024 से 28 अगस्त 2024 के बीच किसी भी क्रिकेट में खेलने से निलंबित कर दिया गया है। बशर्ते कि कार्स अगले दो वर्षों में भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के विपरीत कोई और अपराध न करें। उन्हें कोई और दंड नहीं दिया जाएगा।"

Trending

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान में कहा, "हम इन मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और क्रिकेट में भ्रष्टाचार विरोधी किसी भी तरह के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करते हैं। हम क्रिकेट नियामक के फैसले और ब्रायडन के मामले में कम करने वाले कारकों पर उनके विचार का समर्थन करते हैं। उन्होंने सहयोग किया है और अपने कार्यों के लिए पश्चाताप दिखाया है। हम संतुष्ट हैं कि इस उल्लंघन के बाद से पांच वर्षों में ब्रायडन ने विकास दिखाया है और अपनी जिम्मेदारियों की बेहतर समझ का प्रदर्शन किया है। हमें उम्मीद है कि उनका मामला अन्य क्रिकेटरों के लिए एक शिक्षाप्रद उदाहरण बन सकता है।"

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि कार्स ने 2016 में डरहम के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के लिए वनडे मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन किया और उनका अंतिम प्रदर्शन दिसंबर 2023 में हुआ। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 14 वनडे और 3 टी-20 मैच भी खेले हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement