MI के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हुए IPL 2023 से बाहर, CSK के पूर्व खिलाड़ी को मिला टीम में मौका
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आईपीएळ 2023 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार (9 मई) को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी, बयान में कहा है कि रिहैबिलिटेशन पर
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आईपीएळ 2023 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार (9 मई) को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी, बयान में कहा है कि रिहैबिलिटेशन पर फोकस करने के लिए आर्चर वापस इंग्लैंड लौटेंगे। मुंबई ने उनकी जगह इंग्लैंड के ही क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को को टीम में शामिल किया गया है।
लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद आर्चर ने इस साल की शुरूआत इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। जिसके बाद यह उम्मीद की गई थी कि वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहें। 28 साल के आर्चर इस सीजन मुंबई के पहले मैच में खेले थे, इसके बाद वह कोहनी में चोट के कारण अगले चार मैच से बाहर हो गए थे। वह एक छोटी सर्जरी के चलते बेल्जियम भी गए। लेकिन अब वह वापस इंग्लैंड लौटेंगे, जहां इंग्लैंड एंड वेल्ट क्रिकेट बोर्ड उनके रिहैबिलिटेशन पर नजर रखेगा।
Trending