W,W,W: गस एटकिंसन ने NZ की धरती पर हैट्रिल लेकर बनाया गजब रिकॉर्ड, 94 साल में ऐसा करने वाले तीसरे गे (Image Source: AFP)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson HatTrick) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने 8.5 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए औऱ इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली।
पारी का 35वां ओवर करने आए एटकिंसन ने तीसरी गेंद पर नाथन स्मिथ, चौथी गेंद पर मैट हेनरी औऱ पांचवीं गेंद पर टिम साउदी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए। वह इंग्लैंड के 14वें खिलाड़ी बन हैं, जिन्होंने इस टेस्ट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
94 साल में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज