इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन पर पलटवार किया है। टिम पेन जिन्होंने एशेज 2021-22 पर अपनी हालिया टिप्पणी के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं एंडरसन उनकी बातों से खफा नजर आए हैं। टिम पेन ने इंग्लिश खिलाड़ियों पर कमेंट करते हुए कहा था, 'कोई भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है।'
टिम पेन ने कहा, 'यदि आप नहीं आना चाहते हैं, तो मत आओ। जो रूट आए या नहीं, एशेज होने वाली है।' टिम पेन द्वारा की गई इस बात पर कमेंट करते हुए एंडरसन ने कहा कि अगर कोई इस तरह की बात करता है तो यह खतरनाक है, खासकर जब मानसिक स्वास्थ्य और बायो बबल को लेकर गंभीर चिंताएं हों।
जेम्स एंडरसन ने डेली टेलीग्राफ से बातचीत के दौरान कहा, 'इस तरह से बात शुरू करना खतरनाक है, खासकर जब हमारे पास पहले से ही एक खिलाड़ी नहीं है क्योंकि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा है। यह एक एशेज सीरीज है लेकिन इसे सम्मानजनक रखना चाहिए।'