मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर,IPL 2023 के लिए हो सकती है जोफ्रा आर्चर की वापसी (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ मार्च 2021 में खेला था। आर्चर फिलहाल इंग्लैंड लायंस की टीम के साथ यूएई में हैं और रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं।
उम्मीद की जा रही है कि आर्चर अगले साल की शुरूआत में क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं और आईपीएल 2023 तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “ वह फिलहाल इंग्लैंड लायंस टीम के साथ यूएई में है और उनका रिहैब जारी है। वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं और विचार यह है कि वह 2023 के शुरुआती भाग के दौरान फिर से प्रतिस्पर्धी रूप से खेलना चाहेगा।”