भारत दौरे पर चोटिल हो बैठे इंग्लैैंड के खतरनाक गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने रेड बॉल क्रिकेट में शानदार अंदाज़ में वापसी की है। आर्चर ने सरे 2nd XI के खिलाफ अपने दूसरे इलेवन चैम्पियनशिप मैच की पहली पारी में ससेक्स 2nd XI के लिए दो विकेट लेकर अपनी टीम को मज़बूत स्थिति तक पहुंचाया।
इस मैच में उनका दूसरा विकेट चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज एनएमजे राइफ़र और टेलर को आउट किया। टेलर ने हेंडरसन को कैच थमाया, वहीं राइफर जोफ्रा आर्चर की एक खतरनाक गेंद का सामना ही नहीं कर पाए और आउट हो गए।
ससेक्स क्रिकेट ने ट्विटर पर राइफर के आउट होने का वीडियो भी साझा किया और कैप्शन में लिखा, "इतनी बुरी गेंद नहीं थी। इस मैच में सरे की दूसरी इलेवन के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए उनमें से एक ये है।"
Not a bad delivery!
— Sussex Cricket (@SussexCCC) May 7, 2021
Two wickets for @JofraArcher against Surrey's second XI yesterday, including this one... pic.twitter.com/vBc5s09l4B