Advertisement
Advertisement
Advertisement

86 मील की रफ्तार से स्टंप्स को हिला डाला, टी-20 वर्ल्ड कप में आर्चर की रिप्लेसमेंट बन सकता है ये गेंदबाज़

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड क्रिकेट लीग का 19वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिज़िनल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भी बारिश आंख मिचौली खेलती हुई दिख रही है। बारिश के कारण इस मैच को 85-85...

Advertisement
Cricket Image for 86 मील की रफ्तार से स्टंप्स को हिला डाला, टी-20 वर्ल्ड कप में आर्चर की रिप्लेसमेंट
Cricket Image for 86 मील की रफ्तार से स्टंप्स को हिला डाला, टी-20 वर्ल्ड कप में आर्चर की रिप्लेसमेंट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 06, 2021 • 01:20 AM

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड क्रिकेट लीग का 19वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिज़िनल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भी बारिश आंख मिचौली खेलती हुई दिख रही है। बारिश के कारण इस मैच को 85-85 गेंदों का कर दिया गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 06, 2021 • 01:20 AM

इस मैच में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टाइमल मिल्स अपनी रफ्तार का कहर ढाते हुए नजर आए। मिल्स ने अपनी रफ्तार से शानदार फॉर्म में चल रहे जो क्लार्क को कुछ ऐसा क्लीन बोल्ड किया कि स्टंप्स पूरी तरह से हिल गई।

Trending

मिल्स की ये गेंद 86 मील से भी तेज़ थी और क्लार्क के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था। जिस अंदाज़ में मिल्स द हंड्रेड में गेंदबाज़ी कर रहे हैं उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद इस खिलाड़ी को ही टी-20 वर्ल्ड कप में जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल कर लिया जाए।

आपको बता दें कि मिल्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए भी खेल चुके हैं। हालांकि, मिल्स को टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा या नहीं ये हमें आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा।

Advertisement

Advertisement