इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था। इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले को इंग्लिश टीम ने जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की विस्फोटक पारियों के दम पर जीता। इस मैच को भले ही इंग्लैंड ने जीता हूं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मुकाबला खत्म होने के बाद बड़ा झटका लगा है। दरअसल मेजबान टीम को स्लो ओवर रेट के कारण अपने पॉइंट्स और मैच फीस दोनों ही गंवाने पड़े हैं।
इस बात की जानकारी खुद आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सभी के साथ शेयर की है। मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने इंग्लिश टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण यह जुर्माना लगाया है। बता दें कि इंग्लैंड ने गेंदबाज़ी करते हुए निर्धारित समय में 2 ओवर कम फेंके थे जिस वज़ह से उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 पॉइंट्स और टीम के खिलाड़ियों को मैच की 40 प्रतिशत फीस का जुर्माना लगाया गया है।
ट्रेंट ब्रिज में मैच जीतने के बाद इंग्लिश टीम के खाते में 42 पॉइंट्स हो गए थे, लेकिन दो पॉइंट्स का जुर्माना लगने के बाद अब इंग्लैंड का स्कोर 40 पॉइंट्स पर आ गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड की टीम 8वें पायदान पर मौजूद है, वहीं टॉप पर ऑस्ट्रेलिया और नंबर दो पर साउथ अफ्रीका ने कब्जा किया हुआ है। इस लिस्ट में भारतीय टीम नंबर 3 पर मौजूद है।
England's #WTC23 points tally has taken a hit after their epic win over New Zealand.
— ICC (@ICC) June 15, 2022
Details https://t.co/KwVqvajuTL