Advertisement

वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी होने पर हैरी ब्रूक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं अब कुछ नहीं कर सकता'

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया है जिसके बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया है। ब्रूक ने कहा है कि अब वो इस बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं।

Advertisement
वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी होने पर हैरी ब्रूक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं अब कुछ नहीं कर सकता'
वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी होने पर हैरी ब्रूक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं अब कुछ नहीं कर सकता' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 19, 2023 • 11:29 AM

इंग्लैंड ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है जबकि बेन स्टोक्स के ही चलते एक खिलाड़ी का पत्ता कट गया है। जी हां, हैरी ब्रूक का इस साल वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय था लेकिन बेन स्टोक्स की रिटायरमेंट से वापसी ने उनका सपना तोड़ दिया है। वर्ल्ड कप टीम में ना चुने जाने के बाद ब्रूक का पहला रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने अपना दर्द सरेआम जाहिर किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 19, 2023 • 11:29 AM

स्टोक्स ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था और उसके बाद उन्होंने इस फॉर्मैट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, कप्तान जोस बटलर और टीम मैनेजमेंट के अनुरोध करने पर स्टोक्स ने अपनी रिटायरमेंट वापस ले ली और इस शोपीस इवेंट के लिए खुद को उपलब्ध करा दिया। उनके इस फैसले के चलते ब्रुक को आगामी न्यूजीलैंड सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली।

Trending

लंदन स्पिरिट के खिलाफ हंड्रेड मुकाबले के बाद बोलते हुए ब्रूक ने माना कि टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें और अधिक प्रयास करना चाहिए था। ब्रूक ने कहा, "जाहिर है, ये निराशाजनक है लेकिन मैं अब इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। आपको बस आगे बढ़ना है। मैं इसके बारे में अब और नहीं सोचने की कोशिश कर रहा हूं। मैथ्यू मॉट या जोस बटलर के साथ मेरी ज्यादा बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि स्टोक्सी के वापस आने से मैं शायद इस बार चूक जाऊंगा। वो अब तक क्रिकेट खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए मैं वास्तव में शिकायत नहीं कर सकता, क्या मैं कर सकता हूं?"

हैरी ब्रुक ने आगे बोलते हुए कहा, "मुझे लगता है कि मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं और मुझे लगता है कि मैं संभावित रूप से टीम के लिए अहम योगदान दे सकता हूं। लेकिन आप हमेशा कुछ और कर सकते हैं। मुझे वनडे क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला, चाहे वो यॉर्कशायर के लिए हो या इंग्लैंड के लिए। हालांकि मैंने काफी टी20 क्रिकेट खेला है, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैंने उतना अच्छा प्रदर्शन किया है या नहीं जितना मुझे करना चाहिए था। इसलिए शायद ये इसका असर हो सकता है।"

Also Read: Cricket History

आपको बता दें कि 24 वर्षीय ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए केवल तीन वनडे मैच खेले हैं, सभी इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थे, जिसमें उन्होंने 28.66 की औसत से 86 रन बनाए थे और इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी देखने को मिला था।

Advertisement

Advertisement