इंग्लैंड ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है जबकि बेन स्टोक्स के ही चलते एक खिलाड़ी का पत्ता कट गया है। जी हां, हैरी ब्रूक का इस साल वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय था लेकिन बेन स्टोक्स की रिटायरमेंट से वापसी ने उनका सपना तोड़ दिया है। वर्ल्ड कप टीम में ना चुने जाने के बाद ब्रूक का पहला रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने अपना दर्द सरेआम जाहिर किया है।
स्टोक्स ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था और उसके बाद उन्होंने इस फॉर्मैट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, कप्तान जोस बटलर और टीम मैनेजमेंट के अनुरोध करने पर स्टोक्स ने अपनी रिटायरमेंट वापस ले ली और इस शोपीस इवेंट के लिए खुद को उपलब्ध करा दिया। उनके इस फैसले के चलते ब्रुक को आगामी न्यूजीलैंड सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली।
लंदन स्पिरिट के खिलाफ हंड्रेड मुकाबले के बाद बोलते हुए ब्रूक ने माना कि टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें और अधिक प्रयास करना चाहिए था। ब्रूक ने कहा, "जाहिर है, ये निराशाजनक है लेकिन मैं अब इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। आपको बस आगे बढ़ना है। मैं इसके बारे में अब और नहीं सोचने की कोशिश कर रहा हूं। मैथ्यू मॉट या जोस बटलर के साथ मेरी ज्यादा बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि स्टोक्सी के वापस आने से मैं शायद इस बार चूक जाऊंगा। वो अब तक क्रिकेट खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए मैं वास्तव में शिकायत नहीं कर सकता, क्या मैं कर सकता हूं?"