SL vs ENG: मोइन अली ने रचा इतिहास,ऐसा खास रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के चौथे क्रिकेटर बने
9 नवंबर,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मोइन अली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोइन ने चौथे दिन सलामी बल्लेबाज ने दिमुथ करुणारत्ने के अपना शिकार
9 नवंबर,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मोइन अली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मोइन ने चौथे दिन सलामी बल्लेबाज ने दिमुथ करुणारत्ने के अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2500 से ज्यादा रन और 150 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। मोइन ने बल्लेबाजी में अब तक 2617 रन बनाए हैं।
Trending
उनसे पहले महान ऑलराउंडर इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिटॉफ, औऱ स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए ये कारनामा किया है। बॉथम ने इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मैचों में 5200 रन बनाए और 383 विकेट हासिल किए। वहीं फ्लिटॉफ ने 79 मैचों नें 3845 रन बनाए और 226 विकेट, वहीं ब्रॉड ने 3063 रन बनाए औऱ 433 विकेट हासिल किए।
इससे पहले पहली पारी में कमाल दिखाते हुए मोइन ने 66 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
England players with 2500+ runs & 150+ wkts in Tests
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 9, 2018
Ian Botham (5200+383) in 102 mts
Andrew Flintoff (3845+226) in 79 mts
Stuart Broad (3063+433) in 123 mts
Moeen Ali (2617+150*) in 53 mts#SLvEng#SLvsEng