England vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार (2 जून) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स (Matthew Potts) को मौका मिला है, जो इस मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 704वें खिलाड़ी बनेंगे। पॉट्स को क्रेग ओवरटन से ऊपर तरजीह दी गई है।
23 वर्षीय पॉट्स ने इस साल काउंट्री क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और डरहम के लिए खेलते हुए 6 मैच में 35 विकेट चटकाए। बता दें कि पॉट्स ने लॉर्ड्स के मैदान पर एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है।
इंग्लैंड ने पहले ही तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए 13 सदस्यी टीम का ऐलान किया था। जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी शामिल थे। लॉर्ड्स टेस्ट में एलेक्स लीस और जैक क्रॉली की नई जोड़ी ओपनिंग करने उतरेगी। इसके अलावा ओली पोप नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इसके बाद मिडल ऑर्डर में जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेयरस्टो जैसे दिग्गज हैं।
England have named their XI for the first #ENGvNZ Test At Lords! pic.twitter.com/SH20nDiD04
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 1, 2022