Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड प्लेइंग XI की घोषणा, 181 विकेट लेने वाले गेंदबाज को किया बाहर

England Playing XI For Third Test vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (14 दिसंबर) से हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम

Advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड प्लेइंग XI की घोषणा, 181 विकेट लेने वाले गेंदबाज को
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड प्लेइंग XI की घोषणा, 181 विकेट लेने वाले गेंदबाज को (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 13, 2024 • 09:55 AM

England Playing XI For Third Test vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (14 दिसंबर) से हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में मैथ्यू पॉट्स को शामिल किया गया है, जिनके करियर का यह दसवां टेस्ट मैच होगा। पॉट्स को 181 विकेट ले चुके क्रिस वोक्स की जगह मौका मिला है, जिन्होंने सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच खेले थे।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 13, 2024 • 09:55 AM

2022 में डेब्यू करने वाले पॉट्स ने 29.22 की औसत सो 31 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे 14 विकेट चटकाए हैं। 

Trending

26 साल के पॉट्स ने 2023 में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था। लेकिन इस साल श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के बाद उन्हें तीसरे मुकाबले में मौका नहीं मिला था। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। 

बता दें कि वोक्स ने सीरीज के पहले दो मुकाबलों में 29.16 की औसत से 6 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने दो बार केन विलियमसन को आउठ किया।

गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। यह 16 साल बाद है जब न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लिश टीम ने टेस्ट सीरीज जीती है। हेमिल्टन मे टीम की निगाहें सीरीज क्लीन स्वीप करने पर होंगी। 

भारतीय समय के अनुसार तीसरा टेस्ट मैच सुबह 3.30 बजे से शुरू होगा। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर।  

Advertisement

Advertisement