Advertisement
Advertisement
Advertisement

पहले वनडे में इंग्लैंड का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, भारत को 351 रन का लक्ष्य

पुणे, 15 जनवरी | इंग्लैंड ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में रविवार को भारत के सामने 351 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 15, 2017 • 17:33 PM
पहले वनडे में इंग्लैंड का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, भारत को 351 रन का लक्ष्य
पहले वनडे में इंग्लैंड का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, भारत को 351 रन का लक्ष्य ()
Advertisement

पुणे, 15 जनवरी | इंग्लैंड ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में रविवार को भारत के सामने 351 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 350 रन बनाए। 

कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरते ही कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, धोनी के रिकॉर्ड से आगे निकले

मेहमान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 61 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जोए रूट ने 78 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 95 गेंदें खेलते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया।  अंत में बेन स्टोक्स ने 40 गेंदों में 62 रनों का पारी खेल इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगाए, जबकि उनके बल्ले से पांच छक्के निकले। स्टोक्स ने 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। 

मोइन अली ने भी 17 गेंदों में 28 रनों की पारी खेल टीम को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। आगे जाने इंग्लैंड ने बनाया भारत के खिलाफ रिकॉर्ड

Trending


 

इंग्लैंड की टीम ने पहले वनडे में 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 350 रन बनाए। ऐसा करते ही इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकॉर्ड बना लिया है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने साल 2011 वर्ल्ड  कप में बेंगलुुरु में खेलते हुए भारत के खिलाफ 8 विकेट पर 338 रन बनाए थे। वो मैच टाई पर खत्म हुआ था। EXCLUSIVE VIDEO: जब धोनी फिर से बन गए भारतीय टीम के कप्तान..


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS