IND vs ENG Test: हैदराबाद टेस्ट के लिए ये हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, हैरी ब्रूक हो चुके हैं पूरी सीरीज से बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम में तीन स्पिन गेंदबाज़ों को शामिल किया जा सकता है।
तीन स्पिनर के साथ खेलेगी इंग्लिश टीम
हैदराबाद में एक स्पिनर ट्रैक देखने को मिलने की संभावना है। ऐसे में इंग्लिश इलेवन में तीन स्पिनर शामिल किये जा सकते हैं। जैक लीच और रेहान अहमद टीम के मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे, वहीं जो रूट बतौर पार्ट टाइम स्पिनर के तौर तीसरे स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं।
Trending
बेन फोक्स और जॉनी बेयरस्टो भी होंगे टीम में शामिल
गौरतलब है कि हैरी ब्रूक के सीरीज से बाहर होने के बाद अब बेन फोक्स और जॉनी बेयरस्टो दोनों को ही इलेवन में शामिल किया जा सकता है। विकेटकीपर की भूमिका में बेन फोक्स नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, मार्क वुड, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन।
Can This Side Challenge India?#INDvENG #India #England #JoeRoot #JamesAnderson #BenStokes pic.twitter.com/dDCTUCAvGo
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 21, 2024
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें
भारतीय टेस्ट टीम (पहले दो टेस्ट) - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, श्रीकर भरत, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, और मुकेश कुमार।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड टेस्ट टीम - बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।