Advertisement

दिग्गज क्रिकेटर ने भरी हुंकार, बोले कोहली ले इंग्लैंड से पिछली 3 हार का बदला

नई दिल्ली, 8 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को कहा कि राजकोट में बुधवार से भारत तथा इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिहाज से

Advertisement
दिग्गज क्रिकेटर ने भरी हुंकार, बोले कोहली ले इंग्लैंड से पिछली 3 हार का बदला
दिग्गज क्रिकेटर ने भरी हुंकार, बोले कोहली ले इंग्लैंड से पिछली 3 हार का बदला ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 08, 2016 • 10:40 AM

नई दिल्ली, 8 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को कहा कि राजकोट में बुधवार से भारत तथा इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिहाज से काफी अहम होगी। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सीरीज से पहले आयोजित परिचर्चा में लक्ष्मण ने कहा, "यह एक बड़ी सीरीज होगी। भारत के जेहन में यह बात हमेशा रहेगी कि उसने अपने घर में इंग्लैंड के हाथों लगातार तीन सीरीज गंवाई है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि इसकी रैंकिंग नम्बर-1 है और यह अभी नम्बर-1 टीम की ही तरह खेल रही है। नम्बर-1 टीम कभी भी विपक्षी टीम पर खुद को केंद्रित नहीं करती।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 08, 2016 • 10:40 AM
VIRAL PHOTOS: विराट-अनुष्का पहुंचे पुजारा की डिनर पार्टी में, पूरी टीम इंडिया रही मौजूद

लक्ष्मण के मुताबिक नम्बर-1 टेस्ट टीम बनने के बाद जाहिर तौर पर कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुम्बले ने अपने लक्ष्य निर्धारित किए होंगे और अब उन्हें हासिल करने के लिए प्रयास जारी है।

Trending

जरूर पढ़ें: कपिल देव की भविष्यवाणी,ये दो खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ दिलाएंगे भारत को जीत

बकौल लक्ष्मण, "नम्बर-1 टीम के अपने लक्ष्य होते हैं। भारत इससे अलग नहीं है। अभी भारत के सामने लक्ष्य होंगे और वह उन्हें हासिल करने के लिए प्रयासरत है। कोहली टीम में जबरदस्त प्रतिभा है और यह हर विभाग में मजबूत है। ऐसे में यह टीम हर हाल में अपने लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास करेगी और कई लक्ष्यों को हासिल किया भी है।"

PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की HOT वाइफ है बला की खूबसूरत, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें आप

लक्ष्मण के मुताबिक भारतीय टीम इन दिनों फिटनेस पर भी काफी काम कर रही है और यह भी उसका एक लक्ष्य है। खुद कप्तान ने मैदान में अपने बल्ले और फिटनेस से सबको प्रभावित किया है और अपने साथियों के लिए प्रेरणाश्रोत बनकर उभरे हैं।

अंत में लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें यकीन है कि कोहली की टीम अपने तमाम लक्ष्यों को हासिल करने में सफलता हासिल करेगी, जिनमें से एक इंग्लैंड को हराकर बीती तीन सीरीज की हार का हिसाब बराबर करना है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार और टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement

TAGS
Advertisement