India vs England 2nd ODI: जो रूट और बेन डकेट के शानदार अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही और डकेट ने फिलिप सॉल्ट से साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। डकेड ने 56 गेंदों में 65 रन की पारी खेली, वहीं रूट ने 72 गेंदों में 69 रन बनाए। मिडल ऑर्डर में कप्तान जोस बटलर ने 34 रन औऱ लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रन की धमाकेदार रन का योगदान दिया, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 49.5 ओवरों में 304 रनों पर ऑलआउट हुई।
इंग्लैंड के आखिरी 7 विकेट 85 रन के अंदर ही गिर गए।
2nd ODI: England all out for 304
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2025
Full Scorecard @ https://t.co/JcUe037z1p#INDvsENG pic.twitter.com/50HKtIopDZ