इंग्लैंड के भारत दौरे पर 17 विकेट चटकाने वाले ऑफ-स्पिनर डॉम बेस ने अब एक हैरान करने वाला खुलासा किया है कि वो भारत के दौरे के बाद क्रिकेट से नफरत करने लगे थे। बेस ने शुरुआती टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी थी।
इसी वजह से उन्हें दो टेस्ट मैचों में ड्रॉप भी कर दिया गया था। गौरतलब है कि भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी और इसके साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा था।
डॉम बेस ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा, "भारत के दौरे के बाद मैंने क्रिकेट से एक अच्छा ब्रेक लिया था, इस दौरे के बाद मैं क्रिकेट से नफरत करने लगा था। भारत में उस बायो बबल में बहुत दबाव चल रहा था और मेरे लिए वापस आने के बाद मेरा ब्रेक लेना काफी जरूरी था।"