India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार (11 फरवरी को इसका आधिकारिक ऐलान किया। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बाउंड्री रोकने के दौरान लीच के बाएं घुटने में चोट लगी थी, दूसरे दिन उनकी यह चोट बढ़ गई थी। इस कारण वह विशाखापत्तनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे।
घुटने के चोट के कारण हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में लीच ने सिर्फ 10 ओवर ही डाल पाए थे, जिसमें उन्होंने श्रेयस अय्यर का अहम विकेट चटकाया था।
दूसरे टेस्ट के समापन के बाद इंग्लैंड टीम आबू धबी चली गई थी। अब लीच वहां से वापस इंग्लैंड लौटेंगे और रिहैब की प्रकिया से गुजरेंगे। ईसीबी ने लीच के रिप्लेसमेंट को तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया।