England Squad For Ashes Series 2025-26 vs Australia: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार (23 सितंबर) को एशेज सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए इंग्लैंड ने ओली पोप (Ollie Pope) की जगह हैरी ब्रूक (Harry Brook) को टीम का नया उप-कप्तान नियुक्त किया है। जिसके संकेत टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इस महीने की शुरूआत में ही दे दिए थे।
पिछले 14 महीने में बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में पोप ने पांच टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी की थी। जिसमें से ओवल में भारत के खिलाफ खेला गया पांचवां और आखिरी टेस्ट भी शामिल था, जिसमें इंग्लैंड को 6 रन से हार झेलनी पड़ी। पोप ने सीरीज की शुरूआत पहले टेस्ट में शतक लगाकर की थी, लेकिन सीरीज में उनका औसत सिर्फ 34 रन का रहा।
बता दें कि इस साल की शुरूआत में जोस बटलर के इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद से ब्रूक का प्रमोशन शुरू हुआ और पहले उन्हें वनडे औऱ टी-20 इंटनरेशनल टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं स्टोक्स की फिटनेस को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच, उप-कप्तान के रूप में उनकी भूमिका सामान्य से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।