Advertisement

IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में लौटे ये दो खिलाड़ी

लंदन, 4 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में क्रिस वोक्स और ओली पोप की वापसी हुई है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड क्रिकेट

Advertisement
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 04, 2018 • 10:16 PM

लंदन, 4 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में क्रिस वोक्स और ओली पोप की वापसी हुई है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से घोषित 13 सदस्यीय टीम में कीटन जेनिंग्स को बरकरार रखा गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 04, 2018 • 10:16 PM

पैर में दर्द की समस्या के कारण वोक्स पिछले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के साथ नहीं खेल पाए थे। पांचवें टेस्ट मैच से पहले उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। 

Trending

दूसरी ओर, जेनिंग्स के लिए यह खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा। जेनिंग्स ने इंग्लैंड के लिए पिछली आठ पारियों में 19.87 की औसत से कुल 159 रन बनाए हैं। 

चौथे मैच में इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बनाए गए 36 रनों के कारण ही जेनिंग्स को आखिरी मौका दिया गया है। 

सरे के रोरी बर्न्सै में जेनिंग्स के साथी खिलाड़ी ओली को पिछले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली थी। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मिली हार में पोप ने दोनों पारियों में 10 और 16 रन बनाए थे। वह गुरुवार को टीम के साथ जुड़ेंगे। 

उल्लेखनीय है कि पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड ने 3-1 से अजय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुक्रवार से लंदन के द किया ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

इस मैच की सबसे खास बात यह है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के करियर का यह आखिरी मैच है। वह इस मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे। 

इंग्लैंड टीम : जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जिमी एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरान, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement