वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड (England) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है। बारबाडोस में खेली जाने वाली इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम में कई दिग्गज नामों को शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं ने कुल 16 नामों का ऐलान किया है।
इन 16 नामों में डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन और डेविड विली जैसे टी-20 के भरोसेमंद खिलाड़ियो को टीम में जगह नहीं दी गई है। खिलाड़ियों को आराम देने के लिए बोर्ड ने यह फैसला किया है। फिलहाल इन बड़े नामों में कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा हैं।
वहीं जोफ्रा आर्चर चोट के चलते अभी लंबे समय तक इंग्लिश टीम से बाहर रहने वाले हैं। इयोन मॉर्गन टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड की टीम ने पहली बार डेविड पैन को शामिल किया गया है। वहीं क्रिस सिल्वरवुड की अनुपस्थिति में पॉल कॉलिंगवुड हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे।