Advertisement

इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत को चेताया, बोला जीत हमारी होगी

विशाखापट्नम, 20 नवंबर| भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार की कगार पर पहुंच चुकी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रविवार को कहा कि मैच अभी इंग्लैंड के हाथ से निकला नहीं है। मैच के चौथे दिन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 20, 2016 • 21:02 PM
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत को चेताया, बोला जीत हमारी होगी
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत को चेताया, बोला जीत हमारी होगी ()
Advertisement

विशाखापट्नम, 20 नवंबर| भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार की कगार पर पहुंच चुकी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रविवार को कहा कि मैच अभी इंग्लैंड के हाथ से निकला नहीं है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड चौथी पारी में भारत से मिले 405 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 87 रनों पर अपने दो विकेट गंवा चुकी है और अभी भी 318 रन पीछे है। कोहली का लाजबाव कैच लपककर कर बेन स्टोक्स ने किया वर्ल्ड को हैरान, कोहली भी रह गए हक्का बक्का

चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद ब्रॉड ने कहा, "हमने चौथी पारी में अब तक बहुत ही कुशलता से संघर्ष किया है। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने बहुत धैर्यपूर्वक पारी की शुरुआत की। स्टम्प्स तक हमारे दो विकेट गिर चुके हैं। लेकिन हमारे लिए पूरा दिन अच्छा रहा है। मैच के दूसरे दिन एक घंटे को छोड़कर हमने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।" VIDEO: अफगान में मिला नया धोनी, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लगा हेलीकॉप्टर शॉट

ब्रॉड ने कहा, "अभी हम इस मैच में संघर्ष करने की स्थिति में हैं। अभी हमारे पास समय है और हम बैठकर बल्लेबाजी कर चुके खिलाड़ियों से बात करें और उनके अनुभव का इस्तेमाल कल के खेल में करें।" मोहम्मद शमी ने बनाया बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
 
ब्रॉड ने शनिवार को लगी चोट के बारे में बताया, "पैर में हल्का दर्द है, लेकिन मैंने यह टेस्ट अब तक अच्छी तरह खेला, क्या ऐसा नहीं है? तेज गेंदबाज होने की वजह से हमें ऐसी चोटों से गुजरना पड़ता है। सबसे खराब बात यह है कि चोट पैर के तलवे में है।" ब्रॉड को इस चोट के कारण मोहाली में होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर भी बैठना पड़ सकता है। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS