आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची में ग्यारहवाँ मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का विकेट लेकर अपने वनडे करियर का 100वां शिकार पूरा किया। एनगिडी यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के 13वें गेंदबाज बन गए हैं।
कैसे पूरा किया 100 विकेट का मुकाम?
मैच के 36वें ओवर में एनगिडी ने बटलर को आउट कर इस बड़े माइलस्टोन को हासिल किया। उन्होंने एक धीमी गेंद फेंकी, जो अंदर आती हुई बटलर के बैट का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे केशव महाराज के हाथों में चली गई। इस विकेट के साथ ही एनगिडी ने सिर्फ 66 वनडे मैचों में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी फिर रही फेल
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप रहा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 179 रन पर ही पूरी टीम समेट दी।