Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने ट्राई सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड को 57 रन से रौंदा, बनाया सबसे बड़ा स्कोर

मुंबई, 31 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लेनिंग की 88 रनों की तेज पारी की बदौलत शनिवार को ट्राई टी-20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 57 रनों से शिकस्त दी। ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 31, 2018 • 14:30 PM
 England suffer T20 defeat by Australia in Tri Series final
England suffer T20 defeat by Australia in Tri Series final ()
Advertisement

मुंबई, 31 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लेनिंग की 88 रनों की तेज पारी की बदौलत शनिवार को ट्राई टी-20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 57 रनों से शिकस्त दी। ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवारों में 210 का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 152 रन ही बना सकी। 

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी बिना खाता खोले आउट हो गईं। एलिस हिली (33) और एश्ले गार्डनर (33) ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की लेकिन जेनी गुन ने एक ही ओवर में दोनों को आउट करके ऑस्ट्रेलिया पर दाबाव बनाया।

Trending


इसके बाद, कप्तान मेग लेनिंग (88 नाबाद) और एलिस विलानी (51) ने चौथे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी निभाई और टीम ने 209 रनों को बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। लेनिंग ने अपनी पारी में 16 चौके एवं एक छक्का लगाया जबकि विलानी ने आठ चौके लगाए। 

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ हैं बला की खूबसूरत, देखें PICS

जवाब में इंग्लैंड की भी शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज ब्रायोनी स्मिथ बिना खता खोले आउट हो गईं। टैमी ब्यूमोंट के रूप में इंग्लैंड ने दूसरा विकेट भी जल्द ही खो दिया। डेनियल व्याट को 34 के निजी स्कोर पर आउट करके डेलिसा केमिंसे ने टीम को तीसरा झटका दिया। 

इसके बाद, नैटेली स्कीवर (50) और एमी जोन्स (30) के बीच चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई लेकिन जोन्स के पेवेलियन लौटने के बाद इंग्लैंड की टीम जीत तक नहीं पहुंच पाई। 

आस्ट्रलिया की ओर से मेगन शट ने तीन विकेट लिए और किमिंसे एवं गार्डनर 2-2 सफलताएं मिलीं। एलिस पैरी को एक विकेट मिला।

मेग लेनिंग को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि मेगन शट का प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

इस सीरीज की तीसरी टीम भारत थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement