मुंबई, 31 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लेनिंग की 88 रनों की तेज पारी की बदौलत शनिवार को ट्राई टी-20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 57 रनों से शिकस्त दी। ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवारों में 210 का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 152 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी बिना खाता खोले आउट हो गईं। एलिस हिली (33) और एश्ले गार्डनर (33) ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की लेकिन जेनी गुन ने एक ही ओवर में दोनों को आउट करके ऑस्ट्रेलिया पर दाबाव बनाया।
इसके बाद, कप्तान मेग लेनिंग (88 नाबाद) और एलिस विलानी (51) ने चौथे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी निभाई और टीम ने 209 रनों को बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। लेनिंग ने अपनी पारी में 16 चौके एवं एक छक्का लगाया जबकि विलानी ने आठ चौके लगाए।