West Indies vs England 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, 2 नए ख (Image Source: Twitter)
West Indies vs England 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। 9 टेस्ट में 39 विकेट चटकाने वाले रॉबिन्सन वॉर्मअप मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
टीम में पहली बार एलेक्स लीज़ और मैथ्यू फिशर को जगह मिली है। लीज ने प्रैक्टिस मैच के दौरान शानदार अर्धशतक जड़ा था।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज सीरीज में मिली 4-0 की हार के बाद टीम से कई खिलाड़ियों की छुट्टी हुई है। दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड समेत जोस बटलर और डेविड मलान जैसे स्टार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं है।