इंग्लैंड चुकाएगी पाकिस्तान रौदा रद्द करने की कीमत, 2022 में खेलेगी सात टी-20 मैच की सीरीज
इंग्लैंड सितंबर 2022 में पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहां वह पहले से प्लान पांच टी-20 मैचों की सीरीज में दो अतिरिक्त टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इंग्लैंड टीम तीन...
इंग्लैंड सितंबर 2022 में पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहां वह पहले से प्लान पांच टी-20 मैचों की सीरीज में दो अतिरिक्त टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इंग्लैंड टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दोबारा पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।
इंग्लैंड ने पिछले महीने दो टी-20 मैच की सीरीज क लिए पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड द्वारा दौरा रद्द होने के बाद ईसीबी ने यह फैसला लिया था। दौरा रद्द करने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए इंग्लैंड अगले साल होने वाले दौरे पर दो अतिरिक्त मुकाबले खेलेगी।
Trending
ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा के बीच मंगलवार (9 नवंबर) को लाहौर में हुई मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया।
बता दें कि अंतिम समय पर इंग्लैंड द्वारा दौरा रद्द करने पर करने पर पीसीबी चीफ रमीज राजा ने कड़ी नाराजगी जताई थी और कहा था कि कोविड-19 के मुश्किल समय में पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे पर जाकर ईसीबी की मदद की थी। 2005 के बाद यह इंग्लैंड का पहला पाकिस्तान दौरा होगा।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हाल ही में पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के मार्च 2022 में पाकिस्तान दौरे के शेड्यूल का ऐलान किया है। 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली बार पाकिस्तान जाएगी, जहां उसे टेस्ट और लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है।