England to start summer with two-Test series against Black Caps (Pic Credit- Google)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ब्लैक कैप्स नाम से मशहूर न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ अपने घरेलू इंटरनेशनल सत्र का आगाज करेगा। यह सीरीज 2 जून से शुरू हो रही है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 से 6 जून तक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच एजबेस्टन में 10 से 14 जून तक होगा।
इसके बाद इंग्लिश टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका की मेजबानी करेगी। ये मैच 23 और 24 जून को सोफिया गार्डन और 26 जून को एजेस बॉउल स्टेडियम में खेले जाएंगे।