Advertisement

नवंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की टीम, तीन वनडे तथा टी-20 मैचों का होगा आयोजन

दक्षिण अफ्रीका अगले महीने तीन टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। टी-20 मैच 27, 29 नवंबर और एक दिसंबर को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत चार दिसंबर से होगी। दूसरा मैच

Advertisement
Cricket South Africa
Cricket South Africa (Cricket South Africa )
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 22, 2020 • 12:55 PM

जाने इंग्लैंड की टीम का साउथ अफ्रीका 2020 दौरे का कार्यक्रम

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 22, 2020 • 12:55 PM

साउथ अफ्रीका अगले महीने तीन टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। टी-20 मैच 27, 29 नवंबर और एक दिसंबर को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत चार दिसंबर से होगी। दूसरा मैच छह और तीसरा नौ दिसंबर को खेला जाएगा।

Trending

दो टी-20 और दो वनडे न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। एक वनडे और एक टी-20 मैच यूरोलक्स बोलैंड पार्क में खेला जाएगा।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इस दौरे की योजना बनाई।

इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड 16 नवंबर को चार्टड फ्लाइट से लंदन से रवाना होगी। टीम केपटाउन में रहेगी। टी-20 सीरीज से पहले टीम वेस्टर्न प्रोविंस क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग करेगी। वह तीन इंट्रा-स्कायड मैच खेलेगी।

सीएसए के कार्यकारी मुख्य अधिकारी कुगैंड्रीग गोवेंडर ने कहा, "यह क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात होगी।"

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड विश्व विजेता है और इससे हमारे खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की प्ररेणा मिलेगी।"

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा, "हम इस खेल के कर्जदार हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को बचाए रखने के लिए हम सब कुछ करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज हमेशा रोमांचक होती है।"

 

Full Schedule Of England Tour of South Africa 2020

पहला T20 - 27 दिसंबर, 2020 

दूसरा T20 - 29 दिसंबर, 2020 

तीसरा T20 - 1 दिसंबर, 2020 


पहला वनडे - 4 दिसंबर, 2020 

दूसरा वनडे - 6 दिसंबर, 2020 

तीसरा वनडे - 9 दिसंबर, 2020 

Advertisement

Advertisement