Advertisement

ENG-W vs AUS-W 1st ODI, Dream 11 Team: बेथ मूनी को बनाएं कप्तान, 4 बल्लेबाज़ टीम में करें शामिल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। वनडे सीरीज का पहला मैच ग्लूस्टरशायर क्रिकेट स्टेडियम, ब्रिस्टल में बुधवार (12 जुलाई) को खेला जाएगा।

Advertisement
ENG-W vs AUS-W 1st ODI, Dream 11 Team: बेथ मूनी को बनाएं कप्तान, 4 बल्लेबाज़ टीम में करें शामिल
ENG-W vs AUS-W 1st ODI, Dream 11 Team: बेथ मूनी को बनाएं कप्तान, 4 बल्लेबाज़ टीम में करें शामिल (Beth Mooney (Image Source: Google))
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 12, 2023 • 01:03 PM

England vs Australia 1st ODI, Dream 11 Team

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 12, 2023 • 01:03 PM

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। वनडे सीरीज का पहला मैच ग्लूस्टरशायर क्रिकेट स्टेडियम, ब्रिस्टल में बुधवार (12 जुलाई) को खेला जाएगा।

Trending

इंग्लिश टीम ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है जिसका बदला अब वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज जीतकर लेना चाहेगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड रखती है। इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 83 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 57 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, ऐसे में यह साफ है कि इंग्लिश टीम के लिए वनडे सीरीज आसान बिल्कुल भी नहीं होने वाली है।

इस सीरीज के पहले मुकाबले में आप ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी बल्लेबाज़ बेथ मूनी पर दांव खेल सकते हैं। मूनी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे इंटरनेशनल में 57 मैचों में 52.45 की औसत से कुल 1941 रन ठोके हैं। बेथ मूनी बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक साबित हो सकती हैं। उपकप्तान के तौर पर आप एश गार्डनर या सोफी एक्लेस्टोन को चुन सकते हैं।

ENG W vs AUS W: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 12 जुलाई 2023
समय - 05: 30 PM IST
वेन्यू - ग्लूस्टरशायर क्रिकेट स्टेडियम, ब्रिस्टल

ENG W vs AUS W: Pitch Report

यह मुकाबला ग्लूस्टरशायर क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक कुल 34 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 16 पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने और 16 रन चेज करने वाली टीम ने अपने नाम किये हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 240 रन रहा है।

ENG W vs AUS W Head-to-Head

कुल - 83
ऑस्ट्रेलिया- 57 
इंग्लैंड - 22
टाई -  01
बेनतीजा - 03

ENG W vs AUS W: Where to Watch?

क्रिकेट फैंस इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मुकाबला ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव एप पर इन्जॉय कर सकते हैं।

England vs Australia Dream 11 Team

विकेटकीपर - एलिसा हेली, बेथ मूनी (कप्तान)
बल्लेबाज - एलिसे पेरी, टैमी ब्यूमोंट, डेनिएल वैट, ताहलिया मैकग्रा
ऑलराउंडर - नेट साइवर ब्रंट, एश गार्डनर
गेंदबाज - मेगट शट, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन

England Probable Playing XI

टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल वैट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), ऐलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, केट क्रॉस, लॉरेन बेल

Australia Probable Playing XI

एलिसा हेली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्रा, एश गार्डनर, एलिसे पेरी, एन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिआ वेयरहैम, जेन जोनासन, मेगन शट, डार्सी ब्राउन

Also Read: Live Scorecard

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement