ENG vs IND: सुपरमैन की मुद्रा में नजर आए ऋषभ पंत, 1 हाथ से पकड़े 2 अद्भुत कैच
Rishabh Pant catch: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए 2 हैरतअंगेज कैच लपका था।
England vs India: द ओवल में भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा द्वारा गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद इंग्लैंड की हालत पतली हो गई। मेजबान टीम ने पहले छह ओवरों में जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो का विकेट खो दिया वहीं इंग्लैंड के टॉप के 3 बैटर तो डक पर आउट हो गए। टीम इंडिया के गेंदबाज तो छाए रहे लेकिन, इन सबके बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी मेला लूट लिया।
सबसे पहले मोहम्मद शमी ने स्टोक्स को राउंड द विकेट से एक शानदार निप-बैक गेंद से आउट किया जिसपर गेंद को बल्ले के अंदर का किनारा मिला और ऋषभ पंत ने अपने दाहिने हाथ से शानदार ढंग से कैच लपक लिया।
Trending
कुछ ओवर बाद पंत ने फिर से जलवा दिखाया क्योंकि बेयरस्टो बुमराह की लेंथ गेंद को खेलने में पूरी तरह से चूक गए थे। बेयरस्टो के बल्ले का एक बाहरी किनारा निकला और कीपर ऋषभ पंत ने एक और एक हाथ से कैच लपकने के लिए अपने दाहिने ओर गोता लगाया और शानदार कैच लपक लिया।
Bumrah gets the Bairstow 4 down
— salman khan(@salman0000007) July 12, 2022
#EnglandVSIndiaOnSonyLIV #bumrah #INDvsENG #BazBall pic.twitter.com/7kp5jrEBcu
A dream start for India.
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/CqRVzsJNwk
#ENGvIND pic.twitter.com/2Kp8YLEZLW
यह भी पढ़ें: नकली IPL की फुटेज, जिसने गुजरात के गांव से रूस के जुआरियों को ठगा
बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा का ये फैसला सही साबित हुआ और इंग्लैंड के बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने महज 67 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटका है।