England vs India Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है। पहला मैच शुरू होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं, ऐसे में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
नेट्स में बल्लेबाजी करते समय पैड पहनना सामान्य बात है, लेकिन गेंदबाजों को दौड़ते और गेंदबाजी करते समय पैड में देखना एक असामान्य दृश्य है। जसप्रीत बुमराह को नेट्स में बल्लेबाजी पैड पहनकर गेंदबाजी करते हुए देखा गया और वह ऐसा करने में सहज भी नजर आ रहे थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इस अनोखे अंदाज में देखकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे भी ऐसा सस्ता नशा चाहिए।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बस यही रह गया था देखने को।' एक ने लिखा, 'बुमराह को ऐसा लग रहा होगा कि जल्दी जल्दी बॉलिंग कर लेता हूं फिर बैटिंग भी तो करना है।' वहीं अन्य यूजर भी जसप्रीत बुमराह की इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।



