England vs Ireland (Image - ICC/Twitter)
25 जुलाई (CRICKETNMORE) - विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन 85 रन के स्कोर पर आल आउट हो गयी। टेस्ट क्रिकेट के 143 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब इंग्लैंड की टीम मैच के पहले ही दिन अपनी पहली पारी में लंच से पहले ऑल आउट हुई हो।
आयरलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज टिम मर्टा ने पांच विकेट लिए। जबकि मार्क एडेयर ने तीन और बॉयड रैंकिन ने 2 विकेट लिए।
इसके जवाब में आयरलैंड की टीम भी अपनी पहली पारी में 207 रन के स्कोर पर सिमट गई। आयरलैंड के लिए एंड्रयू बलबर्नी ने सर्वाधिक 51 और पाल स्टर्लिंग नाबाद 36 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली स्टोन और सैम कुरेन ने 3-3 विकेट झटके।