इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। हालांकि, फैंस के लिहाज से वो टेस्ट मैच काफी बोरिंग रहा था और उस मैच के ड्रॉ होने के बाद कई दिग्गजों और फैंस ने इंग्लिश टीम की आलोचना भी की।
अब दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में हो रहा है। जहां इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली ने अच्छी शुरुआत करते हुए फैंस को खुश होने का भी मौका दिया। एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक उमड़े थे और इसी बीच एक वीडियो भी सुर्खियों में बना हुआ है ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में फैंस को प्लास्टिक के कपों से एक BEER SNAKE बनाते हुए देखा जा सकता है। ये वायरल वीडियो स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं।
Longest beer snake ever?
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 10, 2021
Fair to say the Edgbaston crowd are enjoying their return to Test cricket
Watch #ENGvNZL on Sky Sports Cricket now pic.twitter.com/xRYDCkk8AB