Advertisement
Advertisement

ENG vs NZ: 55 रन पर गिरे 6 विकेट, फिर जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी के आगे पस्त हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाज

England vs New Zealand: जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और जैमी ओवरटन (Jamie Overton) की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने

Advertisement
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 25, 2022 • 01:23 AM
ENG vs NZ: 55 रन पर गिरे 6 विकेट, फिर जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी के आगे पस्त हुए न्यूजीलैंड के गें
ENG vs NZ: 55 रन पर गिरे 6 विकेट, फिर जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी के आगे पस्त हुए न्यूजीलैंड के गें (Image Source: Twitter)

England vs New Zealand: जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और जैमी ओवरटन (Jamie Overton) की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए लिए हैं। इंग्लैंड अभी भी पहली पारी में 65 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेयरस्टो और ओवरटन नाबाद पवेलियन लौटे। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


दूसरे दिन न्यूजीलैंड 5 विकेट के नुकसान पर 225 रनों से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद डेरिल मिचेल ने इस सीरीज का अपना तीसरा शतक जड़ा,वहीं टॉम ब्लंडल ने भी अर्धशतक बनाया। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। मिचेल ने 228 गेंदों में 109 रन बनाए, वहीं ब्लंडल ने 122 गेंदों में  55 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाए। 

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक लीच ने पांच विकेट,स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट, मैथ्यू पॉट्स-जैमी ओवरटन ने एक-एक विकेट चटकाया।

इसके जवाब इंग्लैंड की शुरूआत बहुत खराब रही और 55 रन के कुल स्कोर पर 6 विकेट गिर गए। इसके बाद बेयरस्टो और ओवरटन ने पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए नाबाद 209 रन की साझेदारी की। बेयरस्टो ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों में 21 चौकों की मदद से नाबाद 130 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे ओवरटन ने 106 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड के लिए अब तक ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट, नील वैग्नर ने दो विकेट और टिम साउदी ने एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement