Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यासिर शाह करने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा

2 अगस्त, एजबेस्टन (CRICKETNMORE)। एजबेस्टन में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम तीसरे वनडे में एक बार फिर से एक दूसरे के सामने होगी। पाकिस्तान की टीम ने लॉर्ड्स पर खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करी

Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान के यासिर शाह साबित हो सकते हैं
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान के यासिर शाह साबित हो सकते हैं " ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 02, 2016 • 10:11 PM

2 अगस्त, एजबेस्टन (CRICKETNMORE)। एजबेस्टन में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम तीसरे वनडे में एक बार फिर से एक दूसरे के सामने होगी। पाकिस्तान की टीम ने लॉर्ड्स पर खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करी थी लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए पाकिस्तान को 330 रन से हराकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1- 1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। ब्रेकिंग न्यूज: मनीष पांडे को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 02, 2016 • 10:11 PM

एक तरफ जहां पाकिस्तान की टीम चाहेगी की अपनी बल्लेबाजी को मजबूत कर एजबेस्टन के मैदान पर उतरे तो वहीं इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से ऑल राउड परफॉर्मेंस कर पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट मैच में हराकर बढ़त बनानें की भरपूर कोशिश करेगी।

Trending

पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी है खासकर स्पिनर यासिर शाह शानदार फॉर्म में हैं। यासिर शाह के अलावा तेज गेंदबाजों ने भी अभी तक अच्छा खेल दिखाया है जहां तक पाकिस्तान के लिए मुश्किल बात है तो उनका बल्लेबाजी आक्रमण। लॉड्स टेस्ट मैच में कप्तान मिस्बाह के शतक के बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। लेकिन ओपनिंग बल्लेबाजों ने अभी तक पूरी तरह से निराश किया है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को इस बल्लेबाज ने तोड़ दिया

मीडिया में ऐसी खबर जोर पकड़ रही है कि पाकिस्तान के ओपनर शान मसूद को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मसूद के बदले पाकिस्तान टीम में तीसरे टेस्ट के लिए समी असलम को शामिल किया जा सकता है। अगर पाकिस्तान की टीम तीसरे टेस्ट मैच में बदलाव करती है को मोहम्मद हफीज के साथ अजहर अली को पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करनी पड़ सकती है।

वहीं दूसरी ओर इंगलैंड की टीम के बल्लेबाज फॉर्म में हैं। कप्तान एलिस्टियर कुक शानदार फॉर्म में हैं और साथ ही जो रूट ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजी की खुब खबर ली है। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया था। इंग्लैंड के सामने देखा जाए तो एक मात्र चुनौती यासिर शाह का सामना करना है।

रिपॉर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि एजबेस्टन की पिच स्पिनरों को मदद कर सकती है। यदि ऐसा हुआ तो यासिर शाह अंग्रेज बल्लेबाजों पर लगाम कसने का काम आसानी के साथ कर सकते हैं। गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में यासिर शाह ने कुल 10 विकेट अपने हिस्से में डाले थे।

इंग्लैंड की टीम में मोईन अली अपनी स्पिन गेंद से कुछ कमाल करने की सोच सकते हैं वैसे इंग्लैंड की टीम में लेग स्पिनर आदिल रशिद भी हैं। अब देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम अंतिन ग्यारह में स्पिन गेंदबाजी के लिए रशिद को टीम में शामिल करता है या नहीं। इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को चोट लगी है जिसके कारण तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहेगे।

इंग्लैंड के लिए राहत की बात है क्रिस वोक्स का अच्छे फॉर्म में रहना। क्रिस वोक्स का एजबेस्टन होम ग्राउंड हैं। इंग्लैंड दर्शक चाहेंगे कि वोक्स अपने लोगों के सामने अच्छा खेले। वोक्स एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगें। इंगलैंड की टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हो गई है जिससे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड का पलड़ा पाकिस्तान से भारी लग रहा है।

इंग्लैंड: एलिस्टेयर कुक (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जो रूट, जेम्स विन्स, गैरी बैलेंस, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन, जेम्स एंडरसन, जेक गेंद, आदिल रशीद

पाकिस्तान: मोहम्मद हफीज, शान मसूद अजहर अली, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), असद शफीक, सरफराज अहमद (डब्ल्यू), यासिर शाह, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, राहत अली, समी असलम, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, जुल्फिकार बाबर, सोहेल खान, इमरान खान

Advertisement

TAGS
Advertisement