ENG vs SA: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को एक पारी और 85 रनों से रौंदा, बेन स्टोक्स ने मचाया धमाल
England vs South Africa: कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन साउथ अफ्रीका को एक पारी और 85 रनों से हरा दिया। इसके साथ
England vs South Africa: कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन साउथ अफ्रीका को एक पारी और 85 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। पहली पारी में 264 रनों से पिछड़ने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
स्टोक्स को 103 रन की शानदार पारी और दोनों पारियों में दो-दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Trending
साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे दिन दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 23 रनों से आगे बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इसके अलावा रासी वैन डर डूसैं ने 41 रन की पारी खेली। पांच बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में ओली रॉबिन्सन ने चार विकेट, जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट, कप्तान बेन स्टोक्स ने दो विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट हासिल किया।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। बेन फोक्स ने नाबाद 113 रन और बेन स्टोक्स ने 103 रन की पारी खेली।