Advertisement

इंग्लैंड VS वेस्टइंडीज, टेस्ट क्रिकेट में कौन पड़ा है किस पर भारी, देखें पूरे आंकड़े

9 जुलाई,नई दिल्ली। साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में मंगलवार (8 जुलाई) से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की शुरूआत होगी। कोरोनावायरस महामारी के चलते करीब 4 महीने के ब्रेक के बाद...

Advertisement
England vs West Indies
England vs West Indies (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2020 • 09:45 AM

9 जुलाई,नई दिल्ली। साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में मंगलवार (8 जुलाई) से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की शुरूआत होगी। कोरोनावायरस महामारी के चलते करीब 4 महीने के ब्रेक के बाद फैंस इंटरनेशनल क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे। सीरीज की शुरूआत से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों का रिकॉर्ड एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2020 • 09:45 AM

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 23 जून 1928 में एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में अब तक 157 बार भिड़ी है। जिसमें से वेस्टइंडीज ने 57 और इंग्लैंड ने 49 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 51 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। वहीं अगर सीरीज की बात की जाए तो दोनों के बीच कुल 37 सीरीज खेली गई है, जिसमें वेस्टइंडीज ने 17 और इंग्लैंड ने 14 सीरीज जीती हैं।

Trending

इंग्लैंड की सरजमीं पर वेस्टइंडीज ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज साल 1988 में जीती थी। जब सर विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी। 

इसके बाद दोनों के बीच इंग्लैंड में कुल 32 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें वेस्टइंडीज को सिर्फ 6 में जीत मिली और 20 में हार का मुंह देखना पड़ा,वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे। 

Advertisement

Advertisement