9 जुलाई,नई दिल्ली। साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में मंगलवार (8 जुलाई) से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की शुरूआत होगी। कोरोनावायरस महामारी के चलते करीब 4 महीने के ब्रेक के बाद फैंस इंटरनेशनल क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे। सीरीज की शुरूआत से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों का रिकॉर्ड एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 23 जून 1928 में एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में अब तक 157 बार भिड़ी है। जिसमें से वेस्टइंडीज ने 57 और इंग्लैंड ने 49 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 51 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। वहीं अगर सीरीज की बात की जाए तो दोनों के बीच कुल 37 सीरीज खेली गई है, जिसमें वेस्टइंडीज ने 17 और इंग्लैंड ने 14 सीरीज जीती हैं।
इंग्लैंड की सरजमीं पर वेस्टइंडीज ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज साल 1988 में जीती थी। जब सर विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी।