सिडनी, 4 मार्च| इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीटर नाइट ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी टीम को विपक्षी टीम की गेंदबाज पूनम यादव के खतरों से बचना अहम होगा। पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी।
नाइट ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने उनके (पूनम) लिए काफी अभ्यास किया है। मुझे लगता है कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में हमने काफी अच्छी तरह से उनका सामना किया था और ऐसा हम अपनी तैयारी के कारण कर पाए।"
उन्होंने कहा, "अब एली मेडेन (सहायक कोच) हमारे साथ नहीं हैं, जोकि शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। लेकिन हमारे पास कुछ कोच हैं जो शानदार स्पिन करते हैं और हम स्पष्ट हैं कि उनके खिलाफ हमें क्या करना है।"