ASHES 2019: पैट कमिंस का कहर, ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में जीत से 4 विकेट दूर
मैनचेस्टर, 8 सितम्बर | ऑस्ट्रेलिया ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को इंग्लैंड को हार की ओर धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने
मैनचेस्टर, 8 सितम्बर | ऑस्ट्रेलिया ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को इंग्लैंड को हार की ओर धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 383 रनों की चुनौती रखी है, लेकिन मेजबान इंग्लैंड ने चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में 166 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं और वह अभी भी लक्ष्य से 217 रन दूर है। चायकाल के समय जोस बटलर 96 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 और क्रैग ओवर्टन 47 गेंदों पर एक चौके के सहारे 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस को चार और नाथन लॉयन तथा मिशेल स्टार्क को अब तक एक-एक सफलता हाथ लगी है।
Trending