Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 सीरीज के दौरान ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को सपोर्ट करेंगी इंग्लैंड, विंडीज महिला टीम

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीमें 21 से 30 सितम्बर तक डर्बीई के इनकोरा काउंटी मैदान पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को सपोर्ट करेंगी। इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने...

Advertisement
Heather Knight
Heather Knight (Image Credit: IANS)
IANS News
By IANS News
Sep 18, 2020 • 10:59 PM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीमें 21 से 30 सितम्बर तक डर्बीई के इनकोरा काउंटी मैदान पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को सपोर्ट करेंगी। इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने विंडीज की कप्तान स्टेफाने टेलर के साथ विचार-विमर्श के बाद यह तय किया कि इस सीरीज के दौरान कैसे इस मूवमेंट को अधिक से अधिक समर्थन और सहयोग प्रदान किया जा सकता है।

IANS News
By IANS News
September 18, 2020 • 10:59 PM

नाइट ने कहा, "हमने एक खिलाड़ी के तौर पर एक दूसरे से बात की और हम निश्चित तौर पर इस मूवमेंट का सम्मान करने के लिए कुछ करेंगी। हमारा सहयोग इस मूवमेंट के साथ होगा।"

Trending

दोनों टीमें सीरीज के दौरान अपनी जर्सी पर ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगो भी लगाएंगी। इससे पहले जुलाई में आयोजित टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड एवं वेस्टइंडीज की पुरुष टीमों ने भी जर्सी पर इस मूवमेंट के लोगो का उपयोग किया था।

इसके बाद हालांकि इंग्लैंड, पाकिस्तान और आस्ट्रेलियाई टीमों ने इस मूवमेंट को समर्थन नहीं दिया था, इस कारण वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इनकी आलोचना भी की थी।
 

Advertisement

Advertisement