India vs England ODI: भारत के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ (Jamie Smith) सीरीज के पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि चैंपियंस ट्राफी 2025 के शुरू होने से पहले स्मिथ पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे। बता दें कि इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।
भारत के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल के दौरान स्मिथ को पिंडली में परेशानी हुई थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे।
इंग्लैंड का प्लान अगले बुधवार (12 फरवरी) को अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के अंतिम वनडे मैच में स्मिथ की फिटनेस का आकलन करने की है। बता दें कि आईसीसी ने 12 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम के ऐलान की आखिरी तारीख रखा है।