पहले टी- 20 में भारतीय टीम में शामिल हुआ ये युवा खिलाड़ी, तेज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर
कानपुर, 26 जनवरी | इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुरुवार को भारत के साथ जारी पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय
कानपुर, 26 जनवरी | इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुरुवार को भारत के साथ जारी पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम की नजर अब तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला पर है। जम्मू एवं कश्मीर के ऑफ स्पिन गेंदबाज परवेज रसूल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। लाइव स्कोर
स्थानीय खिलाड़ी सुरेश रैना और अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस मैच से वापसी कर रहे हैं और सभी की नजरें इन दोनों खिलाड़ियों पर होगी। भारत ने रसूल के अलावा युजवेंद्र चहल को दूसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में शामिल किया है। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
आगे क्लिक करके जाने- पहले टी- 20 में इस नए खिलाड़ी को मिला मौका
Trending
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, परवेज रसूल, युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोए रूट, जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियाम प्लंकेट, क्रिस जोर्डन, आदिल रशीद और टाइमल मिल्स