England vs West Indies (CRICKETNMORE)
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अगले महीने डर्बी में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि की। यह सीरीज बायो सिक्योर वातावरण में खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। इंग्लैंड की टीम इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करने वाली थी।
हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरे से नाम वापस ले लिया था। वहीं इसके बाद कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका ने भी इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया।
वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पांच टी-20 मैच 21, 23, 26, 28 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले डर्बी के इंकोरा काउंटी ग्राउंड में आयोजित होंगे।