Advertisement
Advertisement
Advertisement

सितंबर में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी 5 मैचों की टी-20 सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अगले महीने डर्बी में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि की। यह सीरीज बायो सिक्योर वातावरण में खाली...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 26, 2020 • 17:22 PM
England vs West Indies
England vs West Indies (CRICKETNMORE)
Advertisement

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अगले महीने डर्बी में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि की। यह सीरीज बायो सिक्योर वातावरण में खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। इंग्लैंड की टीम इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करने वाली थी।

हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरे से नाम वापस ले लिया था। वहीं इसके बाद कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका ने भी इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया।

Trending


वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पांच टी-20 मैच 21, 23, 26, 28 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले डर्बी के इंकोरा काउंटी ग्राउंड में आयोजित होंगे।

ईसीबी महिला क्रिकेट की मैनेजिंग डायरेक्टर क्लेर कॉनर ने कहा, " कई महीनों की बातचीत और लगातार प्रयासों के बाद इस समर इंग्लैंड महिला टीम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। हम वेस्टइंडीज का आभार जताते हैं जिन्होंने पिछले कुछ हफ्ते से इस दौरे के लिए लगातार हमारे साथ बातचीत की। उम्मीद करती हूं कि इस इवेंट से कई नए फैंस महिला क्रिकेट टीम को मिलेंगे।"


Cricket Scorecard

Advertisement