महिला वर्ल्ड कप: पहले सेमीफाइनल में आज होगी इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की महाटक्कर
ब्रिस्टल, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| मेजबान इंग्लैंड महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरेगी। एक दूसरे को हल्के में लेने की गलती दोनों टीमें नहीं कर सकती
ब्रिस्टल, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| मेजबान इंग्लैंड महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरेगी। एक दूसरे को हल्के में लेने की गलती दोनों टीमें नहीं कर सकती हैं।
इस मैच में इंग्लैंड पर एक मानसिक बढ़त जरूर होगी। अपने पहले मैच में भारत से मात खाने के बाद उसने लीग दौर में साउथअफ्रीका को मात दी थी। हालांकि वह जानती है कि यह एक नया और बड़ा मैच है जिसमें मेहमान हावी हो सकती है।
Trending
वहीं इंग्लैंड भी जानता है कि वह मैच पुरानी बात है और उसे फाइनल में जाने के लिए इस मैच में नई शुरुआत करनी होगी।
इंग्लैंड ने लीग दौर में लगातार छह मैच जीत हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका को लीग दौर में चार जीत, दो हार का सामना करना पड़ा था, जबकि उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
साउथ अफ्रीका की सबसे अच्छी बात यह है कि उसकी टीम इस समय संतुलित है और टीम की बल्लेबाज तथा गेंदबाज दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इंग्लैंड के लिए चुनौती होगा साउथ अफ्रीका की कप्तान और लेग स्पिनर डेन वान निएकेक से निपटना। वह टीम की अगुवाई के साथ गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालती हैं। उन्होंने अभी तक इस वर्ल्ड कप में कुल 15 विकेट लिए हैं।
वहीं मजबूत साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण को इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी बेयुमोंट से संभल कर रहना होगा। वह अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना चुकी हैं। उनके खाते में अभी तक 372 रन हैं।
टीम :
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमनिस बेयुमोंट, कैथरीन ब्रंट, जॉर्जिया एलविस, जैनी गन, एलेक्स हार्टले, डेनिएल हाजेले, बेथ लैंग्सटन, लॉरा मार्श, नताली स्टाइवर, एनया श्रूब्सोले, साराह टेलर, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड और डेनियर व्याट।
साउथ अफ्रीका : डेन वान निएकेक (कप्तान), तृषा चेट्टी, मोसेलिने डेनिएल्स, नाडिने डे क्लार्क, मिग्नोन डु प्रीज, शबनिम इसमाइल, मारिजाने कैप, अयाबोंगा खाका, ओडिने कस्र्टन, मासाबाटा क्लास, लिजेली ली, सुने लुस, राइसिबे टोजाखे, चोले ट्रायोन और लॉरा वोलवार्डट।
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बनना चाहता था पुलिस कान्स्टेबल, पिता करते थे कोयले की खदान में काम