England Women vs South Africa ()
ब्रिस्टल, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| मेजबान इंग्लैंड महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरेगी। एक दूसरे को हल्के में लेने की गलती दोनों टीमें नहीं कर सकती हैं।
इस मैच में इंग्लैंड पर एक मानसिक बढ़त जरूर होगी। अपने पहले मैच में भारत से मात खाने के बाद उसने लीग दौर में साउथअफ्रीका को मात दी थी। हालांकि वह जानती है कि यह एक नया और बड़ा मैच है जिसमें मेहमान हावी हो सकती है।
वहीं इंग्लैंड भी जानता है कि वह मैच पुरानी बात है और उसे फाइनल में जाने के लिए इस मैच में नई शुरुआत करनी होगी।