चौथे टी-20 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 76 रनों से हराया, इन दो बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी Images (twitter)
8 नवंबर। चौथे टी-20 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 76 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 242 रन के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने 14 गेंद पर 27, कॉलिन मुनरो 21 गेंद पर 31 कन और टीम साउदी ने 15 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली लेकिन कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक जमाने में असफल रहा जिसके कारण इंग्लैंड की टीम यह मैच 76 रनों से जीतने में सफल रही। इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पार्किंसंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
क्रिस जॉर्डन को 2 विकेट तो वहीं सैम कुरेन और टॉम कुरेन को 1-1 विकेट मिला। पैट्रिक ब्राउन भी 1 विकेट लेने में सफल रहे।