Cricket Image for England Won The Toss And Elected To Bowl Against India For Fifth T20 Match (Image Source: Google)
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शनिवार को भारत के खिलाफ यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तीसरे और चौथे मुकाबले की तरह भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला भी दर्शकों के बिना कराया जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है।
इंग्लैंड ने पहले तथा तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की है जबकि भारत ने दूसरे और चौथे मुकाबले को जीतकर दो बार बराबरी की है। इस मैच के लिए इंग्लिश टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। जहां तक भारत की बात है तो उसने केएल राहुल को आराम दिया है। उनकी जगह गेंदबाज टी. नटराजन टीम में हैं।