पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कप्तान इयोन मोर्गन समेत कई 9 स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई, जो आईसोलेशन में थे। वनडे सीरीज स पहले तीन खिलाड़ियों समेत कुल 7 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मोर्गन समेत पूरी टीम आइसोलेशन में थी। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में पूरी नई टीम का ऐलान किया था। जिसने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से रौंद डाला।
इसके अलावा जोस बटलर की टीम में वापसी हुई है। जो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।
वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले लुईस ग्रेगरी, साकिब महमूद औऱ मैट पार्किंसन को टी-20 टीम में भी जगह मिली है। इस सीरीज में भी हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को आराम दिया गया है। उनकी जगह पॉल कॉलिंगवुड हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।
England name T20 squad for Pakistan:
— Will Macpherson (@willis_macp) July 14, 2021
- Morgan one of 9 isolators back
- Buttler back from injury
- Stokes (& Silverwood!) rested
- 5 of ODI squad retained, inc Parkinson, Gregory, Mahmood
- some all-format players managed for India Tests. Those who tested positive also not there pic.twitter.com/Dak31gjD9R