इंग्लैंड की टी-20 वर्ल्ड कप में चुने गए खिलाड़ी आईपीएल 2021 के नॉकआउट (प्लेऑफ) मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड को 14 और 15 अक्टूबर को पाकिस्तान में दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। यह मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाने हैं और टीम तैयारियों के लिए 9 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी।
वर्ल्ड कप से पहले यह इंग्लैंड के दो आखिरी मुकाबले हैं। इसके बाद इंग्लिश टीम यूएई में दो वॉर्मअप मैच खेलेगी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पूरी टीम पाकिस्तान दौरे के लिए मौजूद रहे। बता दें कि आईपीएल के ग्रुप स्टेज के मुकाबले 8 अक्टूबर तक खत्म हो जाएंगे।
10 अक्टूबर को पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर और 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालिफायर होगा। आईपीएल फाइनल खेला जाएगा 15 अक्टूबर को। लेकिन इंग्लैंड के वर्ल्ड कप के खिलाड़ी इन मुकाबलों के लिए मौजूद नहीं रहेंगे।