बुधवार, 16 जुलाई को साउथेम्प्टन के रोज़ बाउल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल करके तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया की जीत से ज्यादा हरलीन देओल के अजीबोगरीब तरीके से रन आउट होने को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है।
मैच के बाद हरलीन देओल को फैंस की फटकार का सामना करना पड़ रहा है। स्मृति मंधाना के लॉरेन बेल द्वारा आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं हरलीन अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं और ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 259 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लेगी लेकिन 22वें ओवर में उनकी सुस्ती ने भारत को मुसीबत में डाल दिया।
हरलीन ने चार्ली डीन की गेंद को ऑन-साइड में टैप किया और तेज़ी से सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़ीं। हालांकि, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने तेज़ी से गेंद को पकड़कर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट लगा दिया। हरलीन लगभग रन पूरा कर चुकी थीं लेकिन उन्होंने अपना बल्ला ज़मीन पर रखने के बजाय क्रीज़ में छलांग लगाने की कोशिश की। उनके ज़मीन पर उतरने से पहले ही डायरेक्ट हिट से गिल्लियां गिर चुकी थीं। इंग्लिश टीम की अपील के बाद फैसला तीसरे अंपायर के पास भेजा गया और हरलीन को इस बड़ी गलती का खामियाजा आउट होकर भुगतना पड़ा।
Direct hit. GONE.
— England Cricket (@englandcricket) July 16, 2025
ADR, quick hands pic.twitter.com/hYCaSlcbCv