Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने बताया, इन 2 खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करना उन्हें है सबसे ज्यादा पसंद

मुंबई, 3 अप्रैल | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी और अब्राहम डीविलियर्स, दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके साथ वे बल्लेबाजी करना बहुत पसंद करते है। कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 03, 2020 • 11:13 AM
Virat Kohli
Virat Kohli (Twitter)
Advertisement

मुंबई, 3 अप्रैल | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी और अब्राहम डीविलियर्स, दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके साथ वे बल्लेबाजी करना बहुत पसंद करते है। कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ इंस्टग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान यह बात कही। कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डीविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते है।

कोहली ने कहा, " मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है जो मेरे साथ रन लेने के लिए तेजी से भाग सके। इसलिए भारतीय टीम के लिए जब हम धोनी के साथ खेलते हैं और आईपीएल में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए डीविलियर्स के साथ खेलते है, जब हम बल्लेबाजी करते हैं तो बात भी नहीं करते है।"

Trending


कोहली ने साथ ही भारतीय टीम को दुनिया की सबसे अच्छी फील्डिंग वाली टीम बताया और कहा कि कैसे वह इस संस्कृति को टीम में लेकर आए।

उन्होंने कहा, " इस बदलाव का केंद्र होना मेरे लिए किस्मत की बात थी। मैंने देखा कि हममें क्या कमी है और विश्व क्या कर रही है तथा हमें उनसे क्या हासिल करने की जरूरत है। इसलिए मैं भाग्यशाली था कि मुझे इन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला।"

बंगलोर की टीम तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है।

कप्तान का मानना है कि उनकी टीम खिताब जीतने के हकदार हैं। उन्होंने कहा, " हम तीन बार फाइनल में पहुंचे, लेकिन जीते नहीं। हम खिताब जीतने के हकदार हैं। बेंगलोर में स्टार खिलाड़ियों के बारे में काफी बातें की जाती है और इससे लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती है। लेकिन इससे ज्यादा दबाव भी बढ़ जाता है और हमें इसका आनंद लेने की जरूरत है।"


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement